Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
{latest}

कविता कृष्णन कौन हैं? क्या है इनके विचार?

The Bhramjaal में एक बार फिर आपका स्वागत है। आज की चर्चा में हम जानेंगे कि कविता कृष्णन कौन हैं? और क्या है इनके विचार? छत्तीसगढ़ के भिल...

Kavita-Krishnan-Activist

The Bhramjaal में एक बार फिर आपका स्वागत है। आज की चर्चा में हम जानेंगे कि कविता कृष्णन कौन हैं? और क्या है इनके विचार?

छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाली Kavita Krishnan एक नारीवादी कार्यकर्ता और अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ (AIPWA) की सचिव हैं। कृष्णन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की सदस्य भी हैं और इसके मासिक प्रकाशन, लिबरेशन की संपादक भी।

दरअसल कविता कृष्णन वामपंथी कार्यकर्ता (Activist) हैं ज़्यादातर दक्षिणपंथी विचारों के हिमायती इनसे खार खाते हैं। इन्होने निर्भया के 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार के बाद महिलाओं के खिलाफ हिंसा की समस्या को सार्वजनिक किया था। अधिक जानने के लिये देखें: Wikipedia

जो लोग इन्हें जानते हैं उनमें से कम लोग यह जानते होंगे कि 2013 में दुनिया के 100 विचारकों की सूची में सुप्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता कविता कृष्णन को 77वां स्थान दिया गया है।

लोकप्रियताकविता कृष्णन
Occupation (पेशा)AIPWA में सचिव हैं!
CPI (ML) के राजनीति ब्यूरो की सदस्य हैं!
और लिबरेशन (मासिक)- में संपादक हैं!
Age (उम्र)48 वर्ष 10 महीने 15 दिन
Zodiac Sign (राशि)Capricornus (मकर)
Birthday (जन्मदिन)18 जनवरी 1973 (49 Years)
Birthplace (जन्म-स्थान)Coonoor (कुन्नूर) Tamil Nadu, India
Nationality (राष्ट्रीयता)Indian (भारतीय)

Kavita Krishnan का जन्म 18 जनवरी 1973, को तमिलनाडु के कुनूर जिले में हुआ था। इनके तमिल माता-पिता का नाम लक्ष्मी कृष्णन, ए॰ एस॰ कृष्णन है। पिता ने एक स्टील प्लांट में इंजीनियर के रूप में काम किया उसी दौरान छत्तीसगढ़ के भिलाई ये पली-बढ़ी और मां से अंग्रेजी सीखी।

कृष्णन की शिक्षा बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई (1990–1993) और जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी (JNU) में हुई थी। उन्होंने मुंबई के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से बीए पूरा किया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में एमफिल किया।

Kavita Krishnan on Social Network

Social Media PlatformAccount NameFollower
इंस्टाग्रामkavitakrishnan18,938
ट्विटरkavita_krishnan644.1K
फ़ेसबुक प्रोफ़ाइलkavita.krishnan88,275
फ़ेसबुक पेज़KavitaKrishnanML5,661
विकिपीडियाKavita_KrishnanN/A

क्या हैं कविता कृष्णन के विचार?

मैं Ishwar या किसी Super Power में विश्वास नहीं करती। मेरा यह मानना ​​​​है कि मनुष्यों को अन्य प्रजातियों के प्रति नम्रता पूर्वक व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि जानवर भी गैर-मानव 'लोग' हैं, उनके भी अपने सामाजिक तरीके, भावनाएं और अधिकार हैं...!

~ Activist Kavita Krishnan
  • जिस समय कई प्रदेश ‘लव जिहाद’ पर कानून लाने की तैयारी कर रहे थे, तब नारीवादी कार्यकर्ता और CPIML के पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन का कहना था कि “ये स्त्रियों की आज़ादी पर हमला है!”
  • जब कश्मीर में पत्थर बाज़ी की घटनायें होती थी, उस समय कविता कृष्णन का एक विवादित ट्वीट था जिसमें उन्होने कहा था कि "कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों को पाकिस्तान पैदा नहीं करता है, इन्हें पैदा करते हैं घाटी में मौजूद भारतीय सेना के जवान"।

पढ़िये गूगल बुक पर उनकी किताब ‘Fearless Freedom’ के कुछ अंश।

Fearless-Freedom

यहां सुनिये कविता कृष्णन के विचारों को!

इसे भी पढ़िए : Fidel Castro Biography
अगर आप कविता कृष्णन को खोजते हुए यहां तक पहुंचे हैं, तो यह जानकारी आपको कैसी लगी? नीचे दिये कमेन्ट बॉक्स में हमें जरूर बताएँ।

कोई टिप्पणी नहीं

PLEASE NOTE:
We have Zero Tolerance to Spam. Cheesy Comments and Comments with 'Links' will be deleted immediately upon our review.