HIDE
GRID_STYLE
{latest}

Astrologer | Jyotishi Kaise Bane?

The Bhramjaal में एक बार फिर आपका स्वागत है। आज की चर्चा में हम सीखेंगे कि  Jyotishi Kaise Bane? [Astrologer] ज्योतिषी बनने के सबसे आसान 6 ...

Jyotishi-Kaise-Bane

The Bhramjaal में एक बार फिर आपका स्वागत है। आज की चर्चा में हम सीखेंगे कि Jyotishi Kaise Bane?

[Astrologer] ज्योतिषी बनने के सबसे आसान 6 तरीके हैं, जिससे आप सामने वाले से तुरंत पैसे ऐंठ सकते हैं। हालांकि मैं ऐसा नहीं कर सकता, आप चाहें तो कर सकते हैं!!

तो !

1. अपना ऑफिस थोड़ा शानदार बनाइये, कई तरह के भगवान की, ग्रहों , ज्योतिष की फोटो होनी चाहिये, दो चार लोकल नेताओं के साथ भी अपनी भी फोटो लगाइए। कमरे में मनमोहक सुगंधित अगरबत्ती जलती रहनी चाहिए, कमरे का तापमान थोड़ा ठंडा रखिये, जहां आप बैठे हों उसके पीछे बड़ी सी एक ऐसी  तस्वीर लगाइए जो जल्दी समझ न आये, मॉर्डन आर्ट की तरह, यह न हो तो एक बड़ा सा शीशा लगाइए जिसे आपके सामने बैठने वाले का ध्यान आप पर कम जाए शीशे में अपने अक्स पर ज्यादा।

2. जैसे ही कोई भविष्य जानने आये और आपको प्रणाम करे उससे तुरंत बाद आप उससे कहिए "आइए आइए ....कैसे हाल हैं आपके?" ऐसा करने से सामने वाला खुद ही अपनी समस्या बताने लग जाएगा और आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

3. भविष्य जानने वाले व्यक्ति का हाथ जांचते  व्यक्त आपको गहरी शांत मुद्रा में बैठना है, कुछ मिनट तक कुछ नहीं बोलना है बस हाथ जांचने के दिखावा करना है ....उस व्यक्ति के चेहरे पर नजर रखिये की वह क्या देख रहा है। कमरे को देख रहा है कि आपके पीछे लगे शीशे/ तस्वीर को। अगर तस्वीर/ या शीशा देख रहा है तो आपका आधा काम बन गया । दरअसल जब हम शीशा देखते हैं तो कुछ पल के लिए आत्म सम्मोहित हो जाते हैं उस समय बाहरी चीजों पर ध्यान कम जाता है । यही समय होता है जब आप बात को आगे बढ़ा सकते हैं।

4. उससे कहिए कि उसकी हाथों की रेखाओं / कुंडली के अनुसार उस के पास बहुत पैसा आता है पर टिक नहीं पाता। वह तुरंत हाँ कर देगा।

5. उससे कहिए कि वह दयालु है, और सब की मदद करता है पर मौका पड़ने या मुसीबत पड़ने पर कोई उसकी मदद नहीं करता , सब साथ छोड़ जाते हैं यहाँ तक की परिवार वाले भी जिसके लिए उसने अपना जीवन बेकार कर दिया। वह तुरंत हाँ करेगा।

6. फिर उससे कहिए कि उसने जीवन में बहुत संघर्ष किया है, वह आज जो भी है अपनी मेहनत और ईमानदारी से है, उसने जीवन में पैसे से ज्यादा अपने लोगों को अहमियत दी। वह तुरंत हाँ करेगा। 

आपका काम बन गया!! अब इधर उधर की बाते कर के और लाल सी पोथी खोल उसमें झांकने के बाद सामने वाले व्यक्ति से पैसे ऐंठ सकते हैं।

हाँ सबसे जरूरी बात आपके प्रोफेशन के अनुसार आपकी ड्रेस होनी चाहिए... यानी लंबा तिलक, गेरुआ वस्त्र। लंबी दाढ़ी हो तो सोने पर सुहागा। एक और जरूरी बात आपकी आवाज सामने वाले कि आवाज से ज्यादा भारी और ऊंची होनी चाहिये।

बस आप बन गए ज्योतिषी !!

अब निकालिए हमारे लिए 501 रुपये दक्षिणा !!

कोई टिप्पणी नहीं

PLEASE NOTE:
We have Zero Tolerance to Spam. Cheesy Comments and Comments with 'Links' will be deleted immediately upon our review.