द भ्रमजाल में एक बार फिर आपका स्वागत है। आज की चर्चा Where can I download season 1-2-3 of FROM? जैसे सवाल पर है। जानिए, क्यों लोग From Seas...
द भ्रमजाल में एक बार फिर आपका स्वागत है। आज की चर्चा Where can I download season 1-2-3 of FROM? जैसे सवाल पर है। जानिए, क्यों लोग From Season 3 देखने के लिए इतने उत्सुक हैं।
FROM | Season 1-2-3 कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?
आपके पास एक Story है। Story का आदि, मध्य और अंत आपने सोचा हुआ है। इस स्टोरी को आपको एक Series के रूप में कहना है, वो भी 2 या 3 Season में। हर Season में 10 Episode होंगे।
अब कहानी कहने में भी सम्मोहन होता है, किसी को सम्मोहित करना शायद इसी को कहते हैं। कहानी को इतना रोचक बना दो कि सुनने वाला कहानी पूरी सुने बिना रह ही ना पाए।
From Web Series ऐसी ही एक सीरीज है, अगर आप S1 E1 देखना शुरू करेंगे तो फिर खुद को रोक नहीं पाएंगे। जब इसका From Season 1 आया था तब इसे देखने के बाद लोगों को From Season 2 का इंतजार करना बड़ा भारी पड़ रहा था। अब दो साल बाद इसे देखने का फायदा ये है कि इसके From Season 3 तक आ चुके हैं।
मैने जब पहली बार इसका ट्रेलर देखा तभी से इसके प्रति मन में जिज्ञासा हुई। फिर जब लिंक मिला तो तुरंत देखना शुरू किया। उसके बाद देखते-देखते इसके पूरे दो सीजन देख डाले। और अब 3 Season के 2 Episode देखने के बाद अगले Episode का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।~ Swapnil M
बहुत बड़ा चैलेंज होता है कहानी को इतने विस्तार में लिखना और वो भी इस तरह कि ज़रा देर भी दर्शक का Attention कम न हो क्योंकि उसका ज़रा सा ध्यान भटका कि उसने चैनल बदला। इस पैमाने पर सब खरे नहीं उतरते, बहुत कम Web Series होती हैं जो 100% खरी उतरती हैं।
From ऐसी ही एक सिरीज़ है। इसे यूं देखना शुरू किया था पर सच बताऊँ तो पहला ही सीन इस तरह बनाया गया है कि मैं बंध गया। जबकि उस सीन में कुछ नहीं था।
क्यों एक आदमी घंटी बजाता घूम रहा है?
इस सीन में Director का काम देखिए। Writer ने तो लिख दिया। अब इस सीन को इस तरह फ़िल्माना है कि देखने वाला नज़र न हटा सके। फिल्मांकन के अंदाज से ही बहुत कुछ समझ में आ जाए, यही एक निर्देशक का काम होता है।
सीधे ही रास्ते जा रहे हैं मगर फिर से वही कस्बा आ जाता है, कस्बे के लोग उन्हें ध्यान से देख रहे हैं। उन्हें लगता है शायद कुछ गलती हो गई और वापस वहीं पहुँच गए, वे किसी से हाई-वे का रास्ता पूछते हैं, वो उन्हें सीधे जाने को कहता है।
वे सीधे ही जाते हैं और फिर से वही कस्बा आ जाता है। इस बार वे घबरा जाते हैं, फिर एक बार तेज़ी से निकलते हैं और आगे जाकर एक कार से टकरा कर उनकी वैन पलट जाती है। उन्हें कस्बे में लाया जाता है। वहाँ पता चलता है कि वहाँ रहने वाले सभी लोग इसी तरह वहाँ पहुंचे हैं। सभी को वो पेड़ मिला है और फिर ये टाउन। अब वहाँ से निकलने का कोई रास्ता नहीं है।
सिर्फ यहीं बात ख़त्म नहीं होती। रात होते ही वहाँ ऐसे प्राणी आते हैं जो इन्हें खाने लगते हैं। उनसे बचकर भी रहना है। यहाँ आने वालों में हर तरह के लोग हैं। कुछ लोगों में लीडरशिप क्वालिटी होती है, वैसे लोग अपने आप किसी भी ग्रुप का नेतृत्व करने लगते हैं। Boyd ऐसा ही एक आदमी है जो कभी एयरफोर्स में रह चुका था। वो सबकी ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता है।
वो वहां के नियम बनाता है जिससे सभी लोग जब तक वहाँ हैं तब तक बिना अव्यवस्था के रह सकें। किसी तरह का झगड़ा न हो, सबको Privacy भी मिले, कोई हादसा न हो, जो भी राशन है उसकी लूटपाट न मचे, ऐसी एक पर्फेक्ट व्यवस्था वो बनाता है।
डोना भी ऐसी ही एक और लीडर है पर उसका फलसफ़ा Boyd से अलग है। जो कुछ हुआ उससे उसे लगता है कि ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं, तो क्यों न जितना जियेँ खुल के जिये, वो एक ही बड़े से घर में अपना Commune जैसा बना लेती है।
वहाँ वो लोग रहते हैं जो डोना के समर्थक हैं और वहीं पर खाते-पीते और जो मर्ज़ी आए वो करते हैं। जबकि Boyd से इत्तेफाक़ रखने वाले लोगों को Boyd एक-एक घर Allot कर देता है। क्योंकि वहाँ बहुत सारे खाली घर हैं।
यही Boyd है जो रोज़ शाम को घंटी लेकर निकलता है जो संकेत है सभी लोगों के लिए अपने-अपने घरों में बंद हो जाने का, क्योंकि वो अब शेरिफ़ है वहाँ का।
अगला दिन देख पाएंगे या नहीं ये किसी को नहीं पता, हर रात जैसे आखिरी रात होती है। ऐसे में Boyd को जंगल में ऐसा एक पत्थर मिलता है जिसके होने से वो शैतान पास नहीं आते। वो हर घर में वैसा पत्थर लगवा देता है जिससे शैतानों का घरों में घुसना बंद हो जाता है लेकिन फिर भी वे इंसानी रूप धर कर किसी न किसी को फुसलाकर उसका काम तमाम कर देते हैं।
विक्टर ही एक ऐसा आदमी है जो वहाँ सबसे पुराना आदमी है, वो जब बच्चा था, तब से वहाँ है। उसे एक सफ़ेद कपड़ों वाला बच्चा दिखाई देता है हमेशा, जो उसे बचने के रास्ते बताता रहता है।
इन सभी लोगों के आपसी Clashes, बचने की जद्दोजहद, वहाँ से निकलने की कोशिशें और नए लोगों का आते रहना। और फिर उनके साथ आने वाली मुश्किलें, यही होता है कहानी में पर हर मोड़ इतना दिलचस्प है कि आगे क्या है ये देखे बिना आपको चैन नहीं मिलेगा।
मैं उन सभी लोगों पर केस करना चाहता हूँ जो हमारी भावनाओं को इस बुरी तरह उद्वेलित करके उन्हें मझधार में छोड़ देते हैं, फ़िर आते हैं आगे कुछ बताने और बिना पूरा बताए फ़िर चले जाते हैं।
फ्रॉम का पहला सीज़न मैंने तब देखा जब सारे Episodes उपलब्ध थे और अगला सीज़न तीन महीनों बाद ही आने वाला था। हालाँकि जिस स्तर की उत्कंठा उसने जगाई थी, उसे देखते हुए तीन महीने भी बहुत थे। कहानी ऐसी है कि उसका अंत जाने बिना प्राण भी न छूटें। दूसरे सीज़न के एक-एक एपिसोड को हफ़्ते-हफ़्ते का इंतज़ार करके देखा।
इस बस में नए लोग आए हैं जो ज़ाहिर है कि अब यहीं रहेंगे। और लोगों का मतलब संसाधनों का और बंटवारा, और मौतें, और ज्यादा तनाव, और ज्यादा विवाद। इस बस में एक लड़की है जो यहाँ रहने वाली डॉक्टर की गर्लफ्रेंड थी उस सामान्य दुनिया में और डॉक्टर के गायब हो जाने के बाद ड्रुग अडिक्ट हो गई थी। जगह अपने नियम बदल रही है। ऐसी नई नई चीजें होती हैं कि उलझनें और बढ़ती जाती हैं और लोगों की वहाँ से वापस निकल पाने की उम्मीदें क्षीण होने लगती हैं।
पहले सीज़न में कोई भी मिनट ऐसा नहीं था जो आपको बांधे न रखे पर इस सीज़न में ऐसे कुछ टुकड़े आए हैं जो Engaging नहीं हैं। खास तौर पर लेस्बियन ट्रैक डॉक्टर और उसकी फ्रेंड का। रिश्ता दिखाया जा सकता है, कोई बुराई नहीं लेकिन समलैंगिक रिश्तों को बेवजह खींच कर दिखाना मुझ में चिढ़ पैदा करता है। मैंने उन दोनों के सीन बढ़ाकर देखे। कहानी अपने लक्ष्य की तरफ कम आगे बढ़ी, इस बार बातें ज़्यादा हुईं।
From Episode 10 बहुत दिलचस्प है। लेकिन जैसा मैंने कहा, हमें फिर प्यासा छोड़ कर समाप्त हो गया और ऐसी जगह छोड़ा जहां फिर से नए सवाल पैदा हो गए।
The Interstellar Storyउस समय पता चला था अगला सीज़न 2024 की गर्मियों में ही आएगा, मुझे ग़ालिब का शेर याद आ गया, "कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होने तक"। तब तक बहुत कुछ भूल चुके होंगे। गर्मियों में पता चला कि Season 3 Release Date और आगे हो गई है, अब 22 September से आएगा। ख़ैर अब किया ही क्या जा सकता है सिवाय इंतज़ार के।
From tv series where to watch?
From Web Series पहले भारत में किसी भी OTT पर उपलब्ध नहीं थी। From को सिर्फ US में Epix पर ही देखा जा सकता था। लेकिन जब भारत में इसे खोजा जाने लगा तो Amazon Prime Video को इसे Hindi में Dubb कराना पड़ा। इसकी प्रसिद्धि का प्रमाण है कि यह अब प्राइम वीडियो (PrimeVideo) पर हिन्दी में भी उपलब्ध है।
From Season 1 का एक दृश्य
एक परिवार है, उसमें एक मां की 17-18 साल की एक लड़की और उसका 10 साल का एक बेटा है। वो लंबे समय के लिए एक अजीब सि जगह फंस जाते हैं। वो हर पल घर लौटने की नाकाम कोशिश में हैं।
आपस में बातें करते हैं कि घर लौट कर सबसे पहले क्या करेंगे?
महिला - जब मैं घर पहुंचूंगी तो सबसे पहले अपना फेवरेट मेन्यू ऑर्डर करूंगी और हर चीज डबल ऑर्डर करूंगी।
लड़की - जब मैं घर पहुंचूंगी तो सबसे पहले अपने दोस्तों को बुलाउंगी।
छोटा बच्चा - जब मैं घर पहुंचूंगा, तो चाहूँगा कि सब खुश रहें जैसे यहां हम साथ बैठ कर खेल रहे हैं ऐसे ही घर पर खेलें और खुश रहें।
आजकल From का 3 Season चल रहा है जितनी सीरीज अब तक देखी हैं उसमें से यह अकेली सीरीज है जिसका तीसरा सीजन है कहानी अब भी वही चल रही है लगता है इसमें भी खत्म नहीं होगी लेकिन फिर भी कहीं से बोर नहीं करती। जो भी इसका राइटर उसने कमाल की स्क्रिप्ट लिखी है।
कोई टिप्पणी नहीं
PLEASE NOTE:
We have Zero Tolerance to Spam. Cheesy Comments and Comments with 'Links' will be deleted immediately upon our review.